Site stats 8 अभिनेताओं का टीवी शो से फ़िल्मों तक का सफ़र – Brain Berries

8 अभिनेताओं का टीवी शो से फ़िल्मों तक का सफ़र

Advertisements

बहुत से अभिनेताओं ने टीवी शो से बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्मों तक में अपनी जगह बनाई है।अभिनेता शाहरुख ख़ान, इरफ़ान और विद्या बालन फ़िल्मों में आने से से पहले टेलीविजन शो में काम किया करते थे। इस पोस्ट में हम जानेंगे 8 अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने टीवी शो से फ़िल्मों तक में अपनी जगह बनाई है और अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।

1. शाहरुख ख़ान

आज के ‘किंग ख़ान’ शाहरूख ख़ान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1980 के दशक के उत्तरार्द्ध में फौजी, सर्कस और दिल दरिया जैसी टीवी शो से की थी। टीवी शो में लोकप्रियता हासिल करने के बाद उन्होंने 1992 में बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत रोमांटिक फ़िल्म ‘दीवाना’ से की।फ़िल्मी करियर के शुरुआती दिनों में इन्होंने कुछ फ़िल्मों बाज़ीगर, डर और अंजाम में विलेन का किरदार भी निभाया। रोमांटिक फ़िल्मों ने इन्हें फ़िल्म जगत में ख्याति दिलाई जिनमें से प्रमुख हैं – दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएँगे, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम आदि। इन्होंने 80 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया है और इन्हें 14 फ़िल्मफेयर अवार्ड प्राप्त हुए हैं।

2. इरफ़ान ख़ान

चर्चित अभिनेता इरफ़ान फ़िल्मों में अभिनय करने से पहले टीवी शो में काम किया करते थे।चाणक्य, भारत एक खोज, सारा जहां हमारा, चंद्रकांता और श्रीकांत जैसे टीवी शो इनके बेस्टसेलर शो थे जिनमें इन्होंने प्रशंसनीय कार्य किया था । बॉलीवुड में उन्होंने 1988 में पदार्पण किया और उनकी पहली फ़िल्म मीरा नायर की फ़िल्म ‘सलाम बॉम्बे’ थी। 2011 में ‘पान सिंह तोमर’ फ़िल्म में इनके काम की काफ़ी सराहना की गई जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड दिया गया। इनकी अन्य जानी-मानी फ़िल्में हैं – ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘हैदर’ आदि। उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ ब्रिटिश और अमेरिकन फिल्मों में भी अभिनय किया है।

3. सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी पर एकता कपूर के लोकप्रिय टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी। उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत अभिषेक कपूर की ‘काई पो छे’ फ़िल्म के साथ 2013 में की । यह फ़िल्म चेतन भगत के उपन्यास ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर आधारित थी।उनकी कुछ लोकप्रिय फ़िल्में हैं – ‘पी के’, ‘ड्राइव’, एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ आदि ।

4. विद्या बालन

विद्या बालन ने भी अपनी करियर की शुरुआत टीवी शो से ही की थी। उन्होंने 1995 में अपने पहले टीवी शो ‘हम पाँच’ में अभिनय किया था । काफ़ी वर्षों बाद 2005 में प्रदीप सरकार की रोमांटिक फ़िल्म ‘परिणीता’ से उन्होंने अपने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा।(2005) के साथ हिंदी फ़िल्म की शुरुआत की। ‘भूल भुलैया’, ‘तुम्हारी सुलु’, ‘मिशन मंगल’, ‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’ आदि उनकी कुछ चर्चित फ़िल्में हैं।

5. प्राची देसाई

लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘कसम से’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राची देसाई ने ‘रॉक ऑन’ के साथ 2008 अपने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा।अन्य प्रमुख फ़िल्में जिनमें प्राची देसाई ने अभिनय किया है, वो हैं – ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ ‘बोल बच्चन’आदि जोकि काफ़ी हिट रही हैं।

6. यामी गौतम

यामी गौतम भी फ़िल्मों में आने से पहले टेलीविज़न शो किया करती थी ।‘चांद के पार चलो’, ‘राजकुमार आर्यन’ और ‘ये प्यार ना होगा कम’ जैसे टेलीविजन शो में वह नज़र आ चुकी हैं। क्षेत्रीय फ़िल्मों के अलावा, वह ‘विक्की डोनर’, ‘बदलापुर’ और ‘काबिल’ जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

7. आर. माधवन

आर. माधवन हिंदी और तमिल फ़िल्मों के जाने माने अभिनेता हैं, लेकिन फ़िल्मों में आने से पहले वे टीवी शो किया करते थे ।उनके लोकप्रिय टीवीशो में शामिल हैं – सोनी पर प्रसारित होने वाली ‘साया’ दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली ‘सी हॉक्स’। इसके अलावा वे ‘बनी अपनी बात’ और ‘घर जमाई’ में भी देखे गए थे। उन्होंने 1996 में सुधीर मिश्रा की थ्रिलर ‘इस रात की सुबाह नहीं’से फ़िल्मी करियर प्रारंभ किया और मणिरत्नम की अलैपायुथे फ़िल्म ने उन्हें नई ऊँचाई तक पहुंचाया ।

8. करण सिंह ग्रोवर

 करण सिंह ग्रोवरने भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो से ही कि थी । ‘दिल मिल गए’ और ‘क़ुबूल है’ जैसे सफल टीवी शो के लिए उन्हें जाना जाता है। वह ‘अलोन’ और ‘हेट स्टोरी 3’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं।