Site stats 2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व – Brain Berries

2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व

Advertisements

2019 के शीर्ष आठ व्यक्तित्व का वर्णन निम्न वत है जिन्होंने अपनी प्रतिभा व साहसिक निर्णय से देश को नई दिशा व दशा दी है । इन व्यक्तित्वों ने न केवल देश अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किया है ए सम्पूर्ण देश को इन पर नाज़ है।

नरेंद्रमोदी 

श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी ने 30 मई 2019 दिन वृहस्पतिवार को हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया । यह मोदी जी के द्वितीय कार्यावधि का प्रारम्भ था । सबका साथ सबका विकास के आदर्श वाक्य से प्रेरणा ग्रहण कर मोदी जी ने सम्पूर्ण व्यवस्था में एक परिवर्तन का शुभारंभ किया । अनुच्छेद 370ए करतार पुर कारीडोर, अयोध्या विवाद इत्यादि महत्व पूर्ण मुद्दे उनके कार्यकाल की ही देन है । 

नरेंद्रमोदी | 2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व | Brain Berries

रंजनगोगोई 

देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 9 नवंबर को अयोध्या मसले पर ऐतिहासिक निर्णय सुनाया । गोगोई ने अपने 18 साल के कैरियर में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन ण्ण्समेत कई मुद्दों पर अहम फैसले सुनाए । 

रंजनगोगोई | 2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व | Brain Berries

कैलासदिवुसिवान 

इसरो प्रमुख सिवानए कन्याकुमारी जिले के तरक्कन विल्लई के मूल निवासी हैं । वे अपने परिवार के पहले स्नातक हैं । चंद्रयान मिशन 2 की सम्पूर्ण कार्य योजना के पीछे सिवान जी की ही मेहनत है । दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर सॉफ्ट लैंडिंग की योजना व उसके क्रियान्वयन में इन्होंने अथक परिश्रम किया है ।

कैलासदिवुसिवान | 2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व | Brain Berries

हिमादास 

2 जुलाई से लेकर 22 जुलाई 2019 तक हिमा यूरोप में होने वाली विविध प्रतियोगिताओं में 5 स्वर्ण पदक जीतकर देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है । विगत दिनों उन्होंने फिनलैण्ड की धरती पर नया इतिहास रचा । वे देश की प्रथम महिला एथलीट हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

हिमादास | 2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व | Brain Berries

विराटकोहली 

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के  तीनों प्रारूपों  ; टी . 20, एकदिवसीय व टेस्ट द्ध के कप्तान हैं । उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक माना जाता है । 2019 में उन्होंने  विश्व कप में लगातार 5 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है ।

विराटकोहली | 2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व | Brain Berries

अंशुलाकान्त 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुलाकान्त को वर्ल्ड बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया । उन्होंने चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर के पद पर रहते हुए विशिष्ट कार्यशैली ईजाद की है । बैंक सेवा के क्षेत्र में उन्होंने अभूतपूर्व कार्य किया है। अंशुलाकान्त जी विश्व बैंकिंग के क्षेत्र में एक ऐसा नाम हैं जिनके अथाह अनुभव का लाभ दुनिया के तमाम राष्ट्रों को भी होगा ।

अंशुलाकान्त | 2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व | Brain Berries

अमितशाह 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी गांधीनगर से लोकसभा सांसद हैं ।  मोदी सरकार की दूसरी कार्यावधि में गृहमंत्री के अति महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए अमित शाह जी ने जम्मू कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का साहसिक फैसला लिया ।  इस फैसले से उनके निर्भीक व्यक्तित्व का पता चलता है । पेशे से स्टॉक ब्रोकर अमित शाह ने 1997 में गुजरात  विधानसभा के उपचुनाव में जीत हासिल कर अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की ।

अमितशाह | 2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व | Brain Berries

मुकेशअंबानी

मुकेश धीरू भाई अम्बानी प्रसिद्ध व्यवसायी हैं । वे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन ए मैनेजिंग डायरेक्टर और सबसे बड़े शेयर धारक हैं । अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज ज्वाईन की और अपने पिता को टेक्सटाइल उद्योग की स्थापना में सहायता की । वे भारत के व्यापारिक समुदाय के लिए एक जीवित किवदंती हैं । उनकी दृष्टि के परिणामस्वरूप भारत के जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी जमीनी पेट्रोलियम रिफाइनरी का निर्माण हुआ।

मुकेशअंबानी | 2019 के आठ शीर्ष व्यक्तित्व | Brain Berries

निष्कर्ष

निष्कर्षतः यह कहा जा सकता है कि उपरोक्त  8 व्यक्तित्वों ने भारत की गरिमा ए महिमा उत्तरोत्तर अभिवृद्धि की है । हम समस्त भारतीयों को उनपर नाज़ है ।