मधुबाला और प्रेमनाथ की प्रेम कहानी बॉलीवुड की उन अनकही दास्तानों में से एक है, जिसमें इश्क़ था, इज़हार था, लेकिन अंजाम अधूरा रह गया। जब मधुबाला ने प्रेमनाथ को गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार किया, तब किसी ने नहीं सोचा था कि धर्म की दीवार इस मोहब्बत को तोड़ देगी।
