Site stats COVID को मात देने वाले 6 भारतीय राजनेता – Brain Berries

COVID को मात देने वाले 6 भारतीय राजनेता

Advertisements

लगभग 1 साल से सम्पूर्ण विश्व COVID-19 महामारी से जूझ रहा है । पूरी दुनिया में लगभग 6 करोड़ लोग COVID से संक्रमित हो चुके हैं और इससे राजनेता भी अछूते नहीं हैं ।

आइए जानते हैं, भारत के ऐसे 6 राजनेताओं के बारे में जिन्होंने कोविड को मात दी है :-

1. अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे । ट्विटर पर उन्होंने बताया कि कोरोनोवायरस के प्रारंभिक लक्षण होने के चलते उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था । जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को एवं खुद को आइसोलेट करने और कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया था । डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहाँ कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था । अन्ततः उन्हें 31 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया ।

2. शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोविड संक्रमित पाए गए । ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी कि, “COVID-19” के लक्षण दिखाई देने के पश्चात कोरोना टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । कोरोनावायरस से उभरने के बाद शिवराज सिंह चौहान को भोपाल के चिरायु अस्पताल से छुट्टी मिल गई और उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई ।

3. बी.एस. येदियुरप्पा

कोरोना को मात देने वाले अगले राजनेता है कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा । उन्होंने 2 अगस्त को बताया था कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं । साथ ही उन्होंने बीते कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों से भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और आइसोलेटेड रहने का अनुरोध किया था । कुछ दिनों बाद कोरोना नेगेटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया ।

4. ज्योतिरादित्य सिंधिया

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना संक्रमित पाए गए । सिंधिया में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए थे । गले में जलन और हल्के बुखार जैसे COVID लक्षणों की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों के इलाज के पश्चात उन्होंने कोरोना को मात देकर कोरोना पर जीत प्राप्त की ।

5. स्मृति ईरानी

COVID को मात देने वाले राजनेताओं में अगला नाम है अमेठी से सांसद और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का । 11 नवम्बर को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी कि वो कोरोना से रिकवर हो गई हैं । ठीक पंद्रह दिन पहले बिहार चुनाव कैंपेन के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गई थी जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी थी । उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध किया था ।

6. सुशील कुमार मोदी

कोविड को मात देने वाले राजनेताओं में अगला नाम है बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का । बिहार चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इन्हें एम्स में भर्ती किया गया । इन्होंने ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की । इन्होंने चिकित्सकों की सलाह मानी और कोरोना पर विजय प्राप्त की ।