Site stats 125 रुपए की तनख्वाह – Brain Berries

धर्मेंद्र का 125 रुपए की तनख्वाह से लेकर फ़िल्म इंडस्ट्री के बादशाह बनने तक का दिलचस्प जीवन, जानिए उनकी पूरी कहानी!

धर्मेंद्र का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। 125 रुपए की तनख्वाह से शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और एक समय में फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह बन गए। उनके संघर्षों और कड़ी मेहनत की कहानी आज भी प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।