Site stats इन्कम टैक्स रेड़ ने पलट दिया इस अभिनेत्री का जीवन, 3 बच्चों के बाप से रचाई शादी में अकेली रह गईं, राजनीति ने दिया सहारा -विवादों से घिरा रहा जयाप्रदा का जीवन  – Brain Berries

इन्कम टैक्स रेड़ ने पलट दिया इस अभिनेत्री का जीवन, 3 बच्चों के बाप से रचाई शादी में अकेली रह गईं, राजनीति ने दिया सहारा -विवादों से घिरा रहा जयाप्रदा का जीवन 

Advertisements

जया प्रदा (Jaya Prada)-  80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री, पिछले कुछ दिनों से अपने पुराने मामले को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल  2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जया प्रदा पर अचार संहिता उलंघन के आरोप लगाएं गए थे। रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मामलों में केस की सुनवाई के लिए कोर्ट की ओर से एक्ट्रेस को बार-बार हाजिर होने का आदेश दिया गया। लेकिन, वो पेश नहीं हुईं। आखिर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था। करीब 7 बार वारंट जारी होने के बाद भी जब वह पेश नहीं हुईं तो उन्हें अदालत ने उन्हें  फरार घोषित कर दिया। वैसे जयप्रदा और विवादों का नाता बहुत पुराना है। चलिए बताते हैं इनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में।  

जयाप्रदा का शुरुआती जीवन  

जया प्रदा का असली नाम ललिता रानी है।जब वह 7 साल की थी  तो मां ने उन्हें डांस और संगीत की शिक्षा दिलवाना शुरू किया था। 14 साल की उम्र तक वह प्रशस्त क्लासिकल डांसर बन चुकी थीं। आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी की एक मिडल क्लास फैमिली में  3 अप्रैल, 1962 को जयाप्रदा का जन्मा हुआ। 

फिल्म जगत में प्रवेश 

सिर्फ 14 साल की छोटी उम्र में  उन्होंने फिल्मी दुनिया में पेहला कदम रखा था। उनके पिता कृष्णा राव एक फिल्म फाइनेंसर थे और उनकी मां एक हाउसवाइफ थीं।  हालाँकि उन्होंने करियर के लिए अपने पिता की मदद नहीं ली थी। जब 14 साल की जया स्कूल में डांस परफार्मेंस दे रही थी तब एक निर्देशक ने उनके टेलेंट को परख लिया और वहीं से उन्हें एक रोल के लिए साइन कर लिया। पहली फिल्म के लिए महज 10 रु. फीस मिली थीं। प्रभाकर रेड्डी ने ही उन्हें जया प्रदा नाम दिया जिसके बाद से वह ललिता से जया बन गई और उसके बाद जया ने कभी मुड़ कर नहीं देखा। एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। करीब 300 फिल्मों में काम करने वाली जया नें हिंदी तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मल्यालम, बंगाली और मराठी फिल्मों में काम किया। एक वक्त ऐसा था जब वह इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस लेने वाली फीमेल एक्टर बन गई थीं।

चुनौतियों से भरा निजी जीवन 

 जहाँ एक तरफ करियर बुलंदियां छू रहा था, जयप्रदा का निजी जीवन काफी उतार -चढ़ाव से पूर्ण था।  दरअसल, 1985 में जया के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ी थी। इस मुश्किल समय में फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा ने जया का साथ दिया। एक्ट्रेस को श्रीकांत से ही फाइनेंशियल और इमोशनल सपोर्ट मिला।  देखते ही देखते उनका रिश्ता महोब्बत में बदल गया लेकिन जयप्रदा को इस प्यार की कीमत अपना करियर खो कर चुकानी पड़ी।  

दूसरी बीवी का लगा टैग

श्रीकांत न सिर्फ शादीशुदा थे पर दो बच्चों के पिता भी थे। उन्होंने जयाप्रदा से शादी तो रचाई पर अपनी पहली पत्नी को तलाक ही नहीं दिया था।  इस शादी के निर्णय से जया की छवि बिगड़ गई। फिल्मी करियर जब टॉप पर था उन पर दूसरी बीवी का टैग लग गया। धीरे-धीरे प्रोड्यूसर्स ने उनसे दूरियाँ बना ली  और जया प्रदा को काम मिलना बंद हो गया।  

आश्चर्य की बात तो यह है की श्रीकांत नाहटा ने जया प्रदा को कभी अपनी पत्नी का सन्मान दिया न ही अपने घर में जगह। उनके दोनों के न ही  कोई बच्चा हुआ और इससे भी हैरान करने वाली बात यह थी कि जया से शादी के बाद भी श्रीकांत की पहली पत्नी से एक और बच्चा हुआ।

बहन के बेटे ने दूर किया अकेलापन 

शादी के बाद असल में जया ज्यादा अकेली हो गई । उनका करियर भी ख़तम हो चूका था। अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए जया ने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया और उसे और अपना सारा प्यार बेटे पर लुटाया, जिसका नाम था सम्राट और अब  जया प्रदा अपने बेटे के साथ ही रहती है।

राजनीति में सफल करियर 

कुछ समय बाद जया अभिनेत्री से राजनेत्री बन गई। बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री राजनीति में भी खूब चली। साल 1994 वे तेलुगु देशम पार्टी में  शामिल हुईं। टीडीपी ने जया को दो सालों के बाद ही राज्यसभा सांसद बना दिया। 2004 में वो समाजवादी पार्टी का हिस्सा बनी और रामपुर से सांसद भी रहीं। साल 2019 में जया बीजेपी में शामिल हुईं और रामपुर से चुनाव लड़ी। उनकी सेकन्ड इनिंग काफी सफल रहीं। 

सारांश 

कहते है जीवन में सबकुछ किसीको नहीं मिलता।  जहाँ जयप्रदा बचपन से ही एक सफल कलाकार और उत्कृष्ट अभिनेत्री के रूप में क़ामयाब थीं, एक इनकम टैक्स रेड़ ने उनका जीवन पलट दिया।  उन्हें निजी जीवन में काफी दुःख झेलने पड़े। हालाँकि वह जीवन में एक सफल राजनेत्री के रूप में आगे बढ़ीं और अपने उमदा व्यक्तित्व का देश भर के लोगों को परिचय दिया। मशहूर निर्देशक  सत्यजीत राय ने उन्हें  ‘इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत चेहरा’ था। वह सच में ब्रेइन विद ब्यूटी का जीवित उदाहरण है।