अनेक लोग अपनी मनपसंद हस्तियों के साथ तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं। लेकिन उन हस्तियों तक पहुँच पाना सरल नहीं है। ऐसे लोगों की मन की मुराद पूरी करने का सरल साधन है- ‘फोटोशाप’। जिससे कोई भी अपनी मनपसंद हस्ती के साथ अपनी फोटो बनवा सकता है। किसी की ऐसी एक दो फोटो होना सामान्य बात है। लेकिन अगर किसी की हर बड़ी हस्ती के साथ फोटो हो तो यह नजर अंदाज करने की बात नहीं है। अगर हम इंस्टाग्राम पर जाएँ तो देखेंगे वहाँ एक अनसीन फ्रेंड (Unseen Friend), जिसकी हर बड़ी हस्ती के साथ फोटो है।
