Site stats सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रिय छः भारतीय – Brain Berries

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रिय छः भारतीय

Advertisements

आज सोशल मीडिया का जमाना है । अगर आपको अपनी पहचान बनानी हैए तो सोशल मीडिया पर एक चर्चित अकाउंट होना बहुत ज़रूरी है। इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक इत्यादि के माध्यम से हम चर्चित शख्सियतों को बहुत ही नज़दीक से जान पाते हैं । उनके सामाज़िक सरोकार जनमानस को उनके प्रति आकर्षित करते हैं । उनके फॉलोवर्स की संख्या उन्हें चर्चित बनाती है । प्रमुख चर्चित व्यक्तित्व निम्नवत हैं ।

1) नरेंद्रमोदी(157.4 मिलियन)

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सोशल मीडिया पर सर्वाधिक चर्चित व्यक्ति है । सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । मोदी जी भी लोंगो तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस प्लेटफार्म का जबरदस्त इस्तेमाल करते हैं । अपनी आक्रामक नीति व प्रभावशाली व्यक्तित्व से उन्होंने अपनी अलग ही छवि विकसित कर ली है । देश उन्हें राष्ट्र नायक के रूप में देखने लगा है । यही बातें उनकी लोकप्रियता का मुख्य स्तम्भ हैं ।

इंस्टाग्राम – 49 मिलियन

फेसबुक – 46.2 मिलियन

ट्विटर – 62.2 मिलियन

2) विराटकोहली(160.7 मिलियन)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व युवाओं के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय विराट कोहली भी सोशल मीडिया पर ख्यात व्यक्तित्व हैं । उनके फॉलोवर्स न केवल भारत में अपितु विश्व भर में फैले हुए हैं । इंस्टाग्राम पर तो उनकी लोकप्रियता तो देखते ही बनती है । उनकी आक्रामकता व विजेता भाव उन्हें औरो से अलग करता है ।

इंस्टाग्राम – 79.5 मिलियन

फेसबुक – 43.3 मिलियन

ट्विटर – 37.9 मिलियन

3) सलमानखान(126.2 मिलियन)

सोशल मीडिया पर सलमान खान की इमेज एक अलग तरह की है । अपने तैंतीस वर्षो से भी अधिक फिल्मी कैरियर में उन्होंने सौ से भी अधिक फिल्में की हैं । उनकी संस्था, “बीईंग ह्यूमन” सामाज़िक सरोकारों से जुड़ी हुई है । उनके फॉलोवर्स उनकी प्रसिद्धि की कहानी खुद ही कहते हैं ।

इंस्टाग्राम – 35.8 मिलियन

फेसबुक – 48.9 मिलियन

ट्विटर – 41.50 मिलियन

4) प्रियंकाचोपड़ा(131.8 मिलियन)

इस ‘’देशी गर्ल” ने तो सोशल मीडिया पर धूम मचा के रख दिया है । इनके फॉलोवर्स की अपार संख्या इनकी प्रसिद्धि का प्रमाण हैं । इन्होंने अपने बलबूते ही बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का शानदार सफर तय किया है । निक जोंस से विवाह के पश्चात इनके फॉलोवर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है ।

इंस्टाग्राम – 57.2 मिलियन

फेसबुक – 48.1 मिलियन

ट्विटर – 26.5 मिलियन

5) अक्षयकुमार(128.9 मिलियन)

बॉलीवुड के “खिलाड़ी” अक्षय कुमार भी चर्चित हस्तियों में शुमार किये जाते हैं । अपनी संयमित दिनचर्या, खिलाड़ी की छवि सोशल मीडिया पर इन्हें सदैव चर्चित करती रहती है । इन्होंने संदेशात्मक फिल्में बनाकर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है ।

इंस्टाग्राम – 45.5 मिलियन

फेसबुक – 44.5 मिलियन

ट्विटर – 38.9 मिलियन

6) सचिनतेंदुलकर(99.1 मिलियन)

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का भी सोशल मीडिया पर खूब जलवा है । अपने शांत स्वभाव व आक्रामक बल्लेबाज़ी के कारण आज भी वे सबके दिलों पर राज करते हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि – उनके फॉलोवर्स की संख्या स्थिर रहती है ।

इंस्टाग्राम – 26.7 मिलियन

फेसबुक – 33.6 मिलियन

ट्विटर – 38.8 मिलियन